कहा : बेटियों को पैदा होने से रोकना एक जघन्य अपराध
ढांड, 22 जून । दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान एवं पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि घर-परिवार में बेटियों को पूरा मान-सम्मान दिया जाए। बेटियों से ही घर में रोशनी व बरकत है। बेटियों को बिना भेदभाव के उच्चकोटि की शिक्षा ग्रहण करवाए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से समाज में काफी जागरूकता आई है। सामाजिक
जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं, खासतौर से नवविवाहिताओं को भ्रूण जांच नहीं करवाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। गांव जाजनपुर में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हरियाणा की कई बेटियों ने खेल, शिक्षा, सेना, विज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाएं आदि में अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित करने के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। बेटी हमारे ऊपर बोझ नहीं, अपने परिवार का एक बड़ा सहारा होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को पैदा होने से रोकना एक
जघन्य अपराध है। गर्भ में पल रहे शिशु की जांच और फिर गर्भपात करवाने वाले गिरोह चोरी छुपे इस अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिनको पकड़वाने के लिए सभी प्रशासन, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। कोई भी जागरूक नागरिक इस बारे में प्रशासन को सूचना देता है तो ईनाम के साथ-साथ उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। पूर्व सरपंच मियां
सिंह जाजनपुर ने कहा कि समाज के हर नागरिक को कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए समाज में जागरूकता की अलख जगानी होगी और लोगों को बेटी व बेटे के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना होगा। बेटियों की प्रतिभा व काबलियत पर हम सभी को गर्व है।

