कैथल, 25 जून । नशा मुक्त भारत पखवाड़ा तहत एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा आमजन को लगातार नशा णा करने बारे जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को एस एच ओ तितरम एस आई कृष्ण कुमार की टीम द्वारा गांव चंदाना में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। पुलिस
प्रवक्ता ने बताया की इसके अतिरिक्त अन्य एस एच ओ तथा नशा जागरूक टीम द्वारा विभिन्न प्रोग्राम आयोजित करके युवाओं, महिलाओ तथा अन्य आमजन को नशे के दुशप्रभाव बताए गए। ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए एस एच ओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आज का युवा नशे व अपराधों की ओर ज्यादा अग्रसर है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि
अपने बच्चों को नशे से बचाएं व सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि गांव में शांति का माहौल बना रहे और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दुर रहे। यदि कोई गांव में नशा बेचता है या किसी किस्म का अपराध करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

