भजन सम्राट नीटू चंचल करेंगे माता की चौकी, देश-विदेश से जुटेंगे सैकड़ों सेवाभावी

इंडिया गौरव, राहुल सीवन। मां वैष्णो देवी की असीम कृपा और आशीर्वाद से समाजसेवा में समर्पित मां वैष्णो सेवा समिति की एक अहम बैठक सीवन के वरिष्ठ सदस्य मास्टर राजकुमार रहेजा के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्यों कंवल संदूजा व विपिन मुंजाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार समिति द्वारा माता वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर) में लगने वाले वार्षिक एवं 19वें भंडारे की तैयारियों का शुभारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह भंडारा चार दिवसीय होगा और जम्मू-कश्मीर में चार अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। यह भंडारा पूरी तरह अटूट रहेगा, यानी दिन-रात श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रसाद सेवा प्रदान की जाएगी। यह आयोजन समिति की समर्पित सेवा भावना, अनुशासन और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।
भंडारे के साथ-साथ 30 दिसंबर को विशेष रूप से एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्याति प्राप्त भजन सम्राट नीटू चंचल अपनी मधुर वाणी और सजीव भजनों के माध्यम से भक्तों को मां की भक्ति में डुबो देंगे। यह चौकी समिति के लिए अध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का प्रमुख केंद्र होगी।
मां वैष्णो सेवा समिति की शाखाएं देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैली हुई हैं और इसमें सेवा के लिए समर्पित लगभग 500 से अधिक सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के सदस्य और उनके साथ हजारों श्रद्धालु भंडारे में सेवा हेतु जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मां वैष्णो देवी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जब भी सच्चे भाव से मां को पुकारा जाता है, वह हर भक्त की पीड़ा हर लेती हैं। मां की सेवा करना सौभाग्य की बात है और यही समिति का मूल उद्देश्य भी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भंडारा है, बल्कि यह आस्था, भक्ति और सेवा का महोत्सव होगा जिसमें भाग लेने वाला हर व्यक्ति मां की कृपा का पात्र बनेगा।
समिति ने भंडारे की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित, भव्य और आध्यात्मिक रूप से प्रभावशाली बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की है। इस योजना के अंतर्गत प्रसाद वितरण, चिकित्सा सेवा, विश्राम स्थल, साफ-सफाई, जल सेवा व सुरक्षा जैसी तमाम व्यवस्थाएं शामिल हैं।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने हाथ जोड़कर मां वैष्णो देवी से प्रार्थना की कि यह आयोजन सफल, शांतिपूर्ण और श्रद्धा से परिपूर्ण हो। साथ ही अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे इस पुण्य कार्य में भाग लें और माता की कृपा प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रधान जीवन शर्मा, ललित सेठी, विशाल खेत्रपाल, कैलाश ग्रोवर ललित मेहता, राजीव गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य राजकुमार गोयल, गौरव सिंगला, रविंद्र सिंघानिया, ईश नारंग, हर्ष नारंग, सुशील गांधी, नीरज मक्कड़, अश्वनी गिरधर, प्रवीण कंसल, राजेश खेत्रपाल, कनिष्क खेत्रपाल काकू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

