इंडिया गौरव, राहुल सीवन। मुख्यमंत्री नायब सैनी का कैथल जिला दौरा सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनसेवा की जीवंत मिसाल बनकर सामने आया है । भाजपा महिला मोर्चा सीवन मंडल की अध्यक्षा कृष्णा कश्यप ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली और जनभावनाओं के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण की दिल खोलकर प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि नायब सैनी जी का नेतृत्व आज हरियाणा की राजनीति में एक नया आदर्श गढ़ रहा है । उनका व्यवहार सौम्यता, समझदारी और दूरदर्शिता से परिपूर्ण है। उन्होंने न केवल जनता की समस्याएं सुनी बल्कि अधिकारियों को वही बात दोहराने के बजाय सीधा समाधान देने का आदेश देकर बता दिया कि उनको तो सिर्फ धरातल पर कार्य चाहिए बातें नहीं।
कृष्णा कश्यप ने कहा
कृष्णा कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रत्येक कदम विकास के पथ पर मजबूती से रखा गया कदम है। कैथल को जो सौगातें मिली वे वर्षों से लंबित अपेक्षाओं का उत्तर हैं। उन्होंने जिस सहजता से आमजन से संवाद किया वह दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने यह भी कहा कि नायब सैनी एक ऐसे नेता हैं जो जनता से ऊपर नहीं बल्कि जनता के बीच रहकर नेतृत्व करते हैं। हर बात को गौर से सुनना, उसकी जड़ तक पहुंचना और तुरंत हल सुझाना यह उनकी शैली को सबसे अलग बनाता है। कृष्णा कश्यप ने कहा कि वह एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके बोल नहीं, काम बोलते हैं वे भाषणों में नहीं, जमीनी काम में विश्वास रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नायब सैनी जैसे नेता जब मंच पर होते हैं तो जनता को विश्वास होता है कि अब काम रुकेगा नहीं ।महिला सशक्तिकरण पर मुख्यमंत्री की सोच ने महिलाओं में नया आत्मविश्वास भरा है ।
मुख्यमंत्री की सोच ने महिलाओं में नया आत्मविश्वास भरा है
उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को जिस सम्मान और संवेदनशीलता से सुना, वह यह साबित करता है कि वे सिर्फ प्रशासक नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार भाई, पुत्र और संरक्षक की भूमिका में हैं ।कृष्णा कश्यप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह दौरा कैथल के लिए एक नए युग की शुरुआत है ।उन्होंने अधिकारी वर्ग को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की बात टालने वाले अब नहीं चलेंगे। यह तेवर ही एक मजबूत नेतृत्व का प्रतीक है । मंडल अध्यक्षा कृष्णा कश्यप ने नायब सैनी जी को दूरदर्शी, निर्णायक, संवेदनशील और दृढ़ इच्छाशक्ति से परिपूर्ण नेता बताते हुए कहा कि जब-जब हरियाणा को आगे बढ़ाने की जरूरत होगी, नायब सैनी जैसा नेतृत्व उसे दिशा देगा ।उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं था, यह एक विश्वास यात्रा थी, जिसमें जनता ने अपने नेता को करीब से जाना और समझा। जिला कैथल की जनता अब यह जान चुकी है कि उनका भविष्य नायब सैनी जैसे कर्मयोगी के हाथों में सुरक्षित है ।महिला मोर्चा की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री को आभार और साधुवाद प्रेषित किया।

