Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचार कैथल पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में 39 आरोपी काबू

 कैथल पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में 39 आरोपी काबू

कैथल, 24 जून । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए

आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 39 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 84 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 312 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 18 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 16 मामलों में 16 आरोपी काबू करके 187 बोतल

देसी, 50.75 बोतल हथकढी, 24 बोतल बीयर व 550 लीटर लाहण बरामद किया गया है। जुआ, सट्टा खाईवाली करने वालो पर भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करके 5020 रुपए सट्टा राशि बरामद की गई। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक मामले में 1 आरोपी को काबू करके  1 देशी कट्टा व 2 कारतुस बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त 10 भगोड़े आरोपियो व 12 नॉन बेलेबल वारंट व 3 एरेस्ट वारंट वाले आरोपियों भी काबू किया गया। इसके साथ साथ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना

करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए लेन ड्राइविंग के 40 चालान किए गए। इसके साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक भी किया गया। इस मौके पर एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग है जो पुलिस आमजन की जान माल की सुरक्षा को बरकरार रखते हुए अलग अलग तरह के अभियान

चला कर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थक कर रही है। एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments