छात्रों की आवाज को कांग्रेस किसी भी सूरत में दबने नहीं देगी : सुल्तान जडौला
कहा : छात्रों के साथ अन्याय की आवाज विधानसभा व संसद में गूंजेगी
ढांड, 19 जून। हरियाणा कृषि महाविद्यालय कौल में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला कौल में पहुंचे और विद्यार्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार व विश्चविद्यालय प्रशासन से तत्काल मांगे पूरी करने की मांग की। धरने पर बैठे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि छात्रों की आवाज कांग्रेस किसी भी सूरत में दबने नहीं देगी। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में हिसार कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों
के साथ हो रहे अन्याय की आवाज विधानसभा और संसद तक गूंजेगी। शांति प्रिय ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करने के साथ करीब 35 विद्यार्थियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। सुल्तान जडौला ने कहा कि सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के अधिकारों को छिनने का कार्य कर रहा है। छात्रों पर लाठीचार्ज विश्वविद्यालय के इतिहास में काला अध्याय लिखा जाऐगा। किस तरह शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चों पर लाठीचार्ज कर सिर फोडऩा व झूठे मामले दर्ज करना
सरासर लोकतंत्र का हनन है। सरकार की इस नीति की जितनी निंदा की जाए कम है। पूर्व विधायक जडौला ने कहा कि इस पूरे मामले में लाठी बरसाने वाले स्टाफ के साथ-साथ वाइस चांसलर की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। छात्रों ने अभी तक पूरी तरह शांति और अनुशासन का परिचय दिया है। न्याय की इस लड़ाई को भी शांति व अनुशासन के साथ आगे बढ़ाएं। कांग्रेस समेत तमाम युवा और पूरा प्रदेश छात्रों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज को कांग्रेस विधानसभा से लेकर संसद तक हर मंच पर उठाऐगी। कांग्रेस के तमाम
विधायकों व सांसदों ने छात्रों के बीच पहुंचकर अपने समर्थन का ऐलान किया है। सरकार व प्रशासन बिना देरी किए छात्रों की मांगों को पूरा करें और लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ सख्य कार्रवाई हो। पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि छात्रों के हितों पर हमला व कुठाराघात किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाऐगा। छात्रों की हर लड़ाई में कांग्रेस कदम से कदम मिलाकर चलेगी और उनके हितों की रक्षा करेगी। छात्र देश का सुनहरा चमकता भविष्य है और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भ्भी कीमत पर सहन नहीं होगा।

