Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत ने चलाया स्वच्छता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत ने चलाया स्वच्छता अभियान

चंपावत, 22 जून । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश एवं माननीय
अध्यक्ष व जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
चंपावत द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में जन-सहभागिता

की मिसाल पेश करते हुए प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, अधिवक्ता, कर्मचारी,
पीएलवी, अधिकार मित्र, सफाईकर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अनुज कुमार संगल द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ
दिलाकर की गई। इसके बाद अलग-अलग टीमों ने श्रीखण्ड चौड़, भैरवा चौराहा, मुख्य बाजार, छतार
पुल, बरालेश्वर वार्ड, गोल्ज्यू मंदिर परिसर एवं पैदल मार्गों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई

अभियान चलाया। प्रभारी सचिव रश्मि गोयल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता के समन्वय में यह
आयोजन प्रभावी रूप से संपन्न हुआ। समानांतर रूप से लोहाघाट, टनकपुर, पाटी और बाराकोट
तहसीलों में भी नगरपालिका सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments