Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारमणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, 16 जून । मणिपुर में सुरक्षा बलों को दो अलग-अलग अभियानों में केसीपी के तीन
सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि
पहली कार्रवाई इंफाल ईस्ट जिले के लामलै थाना क्षेत्र के सावोम्बुंग पुल के पूर्वी छोर पर की गई,

जहां से केसीपी (एमसी प्रोग्रेसिव) के सक्रिय सदस्य ताखेल्लम्बम गांधी सिंह उर्फ थोउबा (25) को
पकड़ा गया। वह थौबल जिले के थौबल एमआई रोड, नोंगांगखोंग लाई लेइराक का निवासी है तथा
वर्तमान में पुंगडोंगबम अवांग लेइराक, इंफाल ईस्ट में रह रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन,

एक सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। दूसरी कार्रवाई थौबल जिले के नोंगपोक
सेकमै थाना क्षेत्र के शिखोंग शेमई बाजार में की गई, जहां से केसीपी (एमएफएल) के दो उग्रवादी

गिरफ्तार किए गए। इनमें सोंगम हुंगयो (19), सदा लुंगथर का निवासी और तोइजम जैमसन मैतेई
उर्फ बोरो (25), कोन्गपाल कोन्गखम लेइराक, इंफाल ईस्ट का निवासी शामिल हैं। इन दोनों के पास
से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments