Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकिसान नेता विक्रम कसाना सैकड़ों किसानों के साथ हरिद्वार चिंतन शिविर में...

किसान नेता विक्रम कसाना सैकड़ों किसानों के साथ हरिद्वार चिंतन शिविर में रवाना हुए

भाजपा के 11 वर्ष के कार्यकाल में किसान, मजदूर व हर वर्ग तलाश रहा है अपना वजूद : विक्रम कसाना
ढांड, 19 जून । भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार में भाग लेने के लिए आज ढांड में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय से युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों युवा किसान रवाना हुए। शिविर में जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता विक्रम कसाना ने कहा कि किसान

मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। बेरोजगारी, स्वास्थ्य, महंगाई जैसी समस्याएं आने वाले समय में विकराल रूप धारण करेंगे किसान कर्ज में दब चुका है ऐसी स्थिति में उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है। देश की केन्द्र सरकार को सत्ता चलाते हुए 11 वर्ष पूर्ण हो गये हैं, लेकिन देश का किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, शोषित, पिछडा वर्ग आज भी अपने

वजूद को तलाश रहा है। हक व अधिकारों से वंचित यह सभी वर्ग केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर अपने 11 सवाल पूछ रहे हैं। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि देश का किसान पिछले कई वर्षों से एम.एस.पी. को गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहा है। सरकार के द्वारा एम.एस.पी. को गारंटी कानून का दर्जा आज तक क्यों नहीं दिया गया और साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को आज तक लागू क्यों नहीं किया गया? संपूर्ण कर्जमाफी- फसलों के वाजिब भाव न होना देश के किसान, मजदूर को कर्ज लेने पर मजबूर कर रहे हैं। सरकार की असफल नीतियों का खामियाजा देश के कई महत्वपूर्ण वर्ग झेल रहे हैं। चुनिंदा उद्योगपतियों का कर्ज बिना किसी सार्वजनिक सूचना के माफ कर दिया जाता है,

लेकिन देश के किसान का संपूर्ण कर्ज क्यों माफ नहीं किया जा रहा है? भूमि अधिग्रहण- राष्ट्रीयकृत हाईवे और संस्थाओं के नाम पर देश भर में अधिग्रहण का कार्य जोरो-शोरों से चला हुआ है। कारपोरेट घराने अपनी मनमर्जी से जमीनों का अधिग्रहण कर रहे हैं। सरकार के द्वारा 2013 में बनाए गए भूमि अधिग्रहण एक्ट को भी अप्रभावी साबित कर दिया गया है। 2013 में बनाए गए इस एक्ट को आज तक पूर्णरूप से लागू क्यों नहीं किया गया है?। किसान नेता विक्रम कसाना ने कहा कि जीएसटी मुक्त खेती- देश का किसान कोरोना जैसी

महामारी के समय पर भी अन्न उत्पादन कर देश का पेट भर रहा था, लेकिन दुर्भाग्य है कि खेती में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर देश के अन्नदाता को जीएसटी देना पड़ता है। किसान जीएसटी मुक्त खेती की मांग कर रहा है, लेकिन आज तक खेती में उपयोग होने वाले यंत्र व वस्तुओं को जीएसटी मुक्त क्यों नहीं किया गया?। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- देश का किसान प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता है, जिसका सीधा प्रभाव देश के खाद्यान्न और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। उसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ नहीं

मिल पाता है। कागजों में यह योजना पूर्ण रूप से कार्य कर रही है, लेकिन धरातल पर यह अप्रभावी है?। हर खेत जल- सरकार के द्वारा अनेकों योजनाओं को सिंचाई के नाम पर चलाया जा रहा है, जिसकी भारी भरकम घोषणा हर बजट में की जाती है, लेकिन देश के किसान का दुर्भाग्य है कि वह खेत तक जाते-जाते गायब हो जाती है। जल संकट से जूझ रहे किसान के लिए सरकार ने आज तक कोई भी ठोस नीति का निर्माण क्यों नहीं किया?। कसाना ने आरोप लगाया कि भाजपा का ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ का नारा सिर्फ कागजों में दिखाई पड़ रहा है धरातलीय स्थिति इसके विपरित है। ‘‘खुद का ही साथ खुद का ही विकास’’ यह आज के भारत की स्थिति है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments