ढांड, 15 अक्तूबर । हैफेड के पूर्व डायरैक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने समस्त मानवता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय और सदाचार के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पावन पर्व समस्त समाज के जीवन में उजाला लाने के साथ-साथ अंधकार को समाप्त करने
का प्रतीक है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक के पर्व भारतीय संस्कृति की आस्था, परंपरा और सामाजिक समरसता को दर्शाते हैं। महालक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो। पर्व के महत्व को 5
रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली सिर्फ दीप जलाने का नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश देने का पर्व है। हर नागरिक आपसी सहयोग व प्रेम के साथ पर्व मनाएं और एक-दूसरे की खुशियों में सहभागी बनें। हर नागरिक जीवन में प्रगति, स्वास्थ्य और सफलता की ओर अग्रसर हो, यही दीवाली की सच्ची भावना है। उन्होंने समाज
से आग्रह किया कि पर्वों को सामाजिक समरसता और मानव कल्याण से जोड़ें, ताकि दीवाली का वास्तविक उद्देश्य सार्थक हो सके। रामचंद्र जडौला ने सभी नागरिकों को स्वस्थ, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं और कहा कि आइए, इस बार दीवाली सादगी, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक सहयोग की भावना के साथ मनाएं। रामचंद्र जडौला ने 5
युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली को आतिशबाजी रहित तरीके से मनाएं जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो और सभी के लिए यह पर्व सुखद अनुभव बन सके।

