Thursday, December 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलराजस्थान से चंडीगढ़ जा रही 1 निजी बस से 2000 किलो मिलावटी...

राजस्थान से चंडीगढ़ जा रही 1 निजी बस से 2000 किलो मिलावटी खोया बरामद

कैथल । जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मंगलवार तडक़े एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी खोया की खेप पकड़ी है। यह खेप राजस्थान के बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही नागालैंड नंबर की एक निजी एसी बस से बरामद की गई। जांच में बस से करीब 2000 किलोग्राम खोया बरामद हुआ, जो 100 टीनों में भरा गया था। टीम ने मौके से आठ सैंपल 5

लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बाद में बरामद सारा खोया नष्ट कर दिया गया। फ़ूड सेफ्टी टीम ने खोया के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। जानकारी के अनुसार, यह बस बीकानेर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी और रास्ते में शहरों में टीन उतारे जा चुके थे। सूचना के आधार पर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव कैलरम व 5

तितरम मोड़ के पास टीम ने नाका लगाकर बस को रोका। बस की डिग्गी में रखे गए टीनों से तेज दुर्गंध आ रही थी। सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बीकानेर से बड़ी मात्रा में खोया बसों के माध्यम से 5

हरियाणा व पंजाब के विभिन्न शहरों में भेजा जाता है। इस सूचना के आधार पर जांच की गई जिसमें बस से खोया की बड़ी खेप मिली। बस चालक बीकानेर निवासी कृष्ण कुमार और परिचालक रतन किसी भी प्रकार का बिल, परमिट या फूड सेफ्टी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। बस का व्यावसायिक परमिट भी नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत चालान करते हुए खोया नष्ट किया और पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments