Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल : चेयरमैन डॉ. यशपाल ने किया पार्षदों के प्रशिक्षण शिविर का...

पलवल : चेयरमैन डॉ. यशपाल ने किया पार्षदों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

पलवल, 19 जुलाई । नगर परिषद पलवल के तत्वावधान में शनिवार को अगवानपुर में नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व’ विषय पर एक दिवसीय
विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पलवल, होडल और हथीन नगर निकायों के पार्षदों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डा. यशपाल ने किया।

अपने संबोधन में कहा

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि स्थानीय शासन को जागरूक, संवेदनशील और समाधान आधारित बनाने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का अर्थ केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जन समस्याओं का समय पर समाधान, संवाद और सेवा भाव के साथ
कार्य करना है। यह प्रशिक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं सेंटर फॉर अर्बन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक ढांचे, नीति निर्माण, नेतृत्व रणनीतियों और स्मार्ट गवर्नेंस जैसे अहम विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर

इस अवसर पर पलवल, होडल और हथीन के पार्षदों ने गहन संवाद और चर्चा में भाग लिया और अपने जमीनी अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समापन सत्र में डा. यशपाल ने सभी विशेषज्ञों, अन्य टीमों, नगर परिषद अधिकारियों और पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि के साथ-साथ जनसेवा को अधिक प्रभावी बनाने में मददगार सिद्ध होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे संवादात्मक और शिक्षण आधारित कार्यक्रम भविष्य में भीनिरंतर जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments