Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल में गो-तस्करों से मुठभेड़, एक घायल, दो फरार, हथियार व 19...

पलवल में गो-तस्करों से मुठभेड़, एक घायल, दो फरार, हथियार व 19 गायें बरामद

पलवल, 19 जुलाई । पलवल पुलिस ने शनिवार तड़के गो-तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, 19 गौवंश और तस्करी में इस्तेमाल कैंटर बरामद किया गया है। एवीटी हथीन प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव की टीम को सुबह सूचना मिली थी कि कुसलीपुर से टिकरी ब्राह्मण की ओर एक सफेद कैंटर में गौवंश को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव रहराना के पास नाकेबंदी की। कैंटर को रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इसी बीच कैंटर का टायर फट गया।

पुलिस ने लाउडस्पीकर से रुकने की चेतावनी दी

पुलिस ने लाउडस्पीकर से रुकने की चेतावनी दी, लेकिन चालक व उसके साथियों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक तस्कर घायल हो गया और उसे मौके पर दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्मबीर सिंह उर्फ बिट्टू, निवासी कथु नंगल, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। फरार आरोपियों के नाम संदीप निवासी दयालपुर (अमृतसर) और सलीम बताए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, दो खाली खोल, एक जिंदा कारतूस, 19 गौवंश और तस्करी में
प्रयुक्त कैंटर बरामद किया है।

मामला दर्ज किया गया है

आरोपी के खिलाफ थाना कैम्प पलवल में सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की नीयत से फायरिंग, अवैध हथियार रखने और गो-तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी काईम मनोज वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 41 गो-तस्करों को जेल भेजा गया है और इनके खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनसे 524 किलो से अधिक गोमांस, 107 गाय, 17 बछड़े-बछिया, 10 बैल, 2 सांड और 12 वाहन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह गो-तस्करों के खिलाफ 15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो दर्शाती है कि पुलिस गो-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने इस ऑपरेशन में शामिल टीम को जल्द प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments