Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeकारोबारवित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा...

वित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की

नई दिल्ली, 27 जून । केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राष्ट्रीय
राजधानी नई दिल्ली में विभिन्न मापदंडों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसयू) के प्रदर्शन संबंधी
समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की। उन्‍होंने बैठक में पीएसयू बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन की समीक्षा की।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की। वित्‍त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू और

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के
अलावा डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त मंत्रायल के वित्तीय सेवा विभाग की ये बैठक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(आरबीआई) द्वारा प्रमुख नीतिगत ऋण दर रेपो रेट में अपेक्षा से कहीं अधिक 50 आधार अंकों
(0.50 फीसदी) की कटौती करने तथा नीतिगत रुख को ‘समायोज्य’ से बदल कर ‘तटस्थ’ करने के
कुछ हफ्ते बाद हुई है। आरबीआई ने अपनी नीतिगत समीक्षा में बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने के
लिए अपने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कटौती की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments