नोएडा, 19 जुलाई । गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय एक महिला समेत 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से गांजा, अवैध देसी शराब, हथियार और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। थाना फेस-2 पुलिस ने महिला तस्कर अनीता पत्नी संतोष को सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के ,पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 3.3 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब ₹40,000 आंकी गई है।
गणेश कुमार को गिरफ्तार कर
थाना सूरजपुर पुलिस ने सौरव पुत्र गणेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 पव्वे हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद की। थाना सेक्टर-49 की टीम ने अर्जुन यादव को पकड़ा,
जिसके पास से 1.1 किलो गांजा बरामद हुआ। थाना जेवर पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 पाउच देसी शराब जब्त की। थाना फेस-1 पुलिस ने समृद्ध और जावेद को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध चाकू बरामद किए।
देसी शराब बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस ने सनी बंजारा को पकड़कर 45 पव्वे देसी शराब बरामद की। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने अंशु उर्फ अतुल और निसार अली को पकड़ा, जिनके पास से चाकू और देसी शराब मिली। थाना सेक्टर-142 ने विकास को गिरफ्तार किया और उसके पास से देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया। थाना सेक्टर-20 ने प्रमोद महतो को पकड़ा, जिसके पास 44 पव्वे शराब पाए गए। थाना सेक्टर-39 ने इस्माइल और नासिर को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी के 5 मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये सभी अभियुक्त दिल्ली-NCR क्षेत्र में लंबे समय से नशा, हथियार और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय अपराधी गिरोहों की कमर
तोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस अब इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

