Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनंगला चरणदास गांव में बने बिजलीघर का शुभारंभ आज होगा

नंगला चरणदास गांव में बने बिजलीघर का शुभारंभ आज होगा

नोएडा । फेज-2 क्षेत्र के नंगला चरणदास गांव में बने 33-11 केवी के बिजलीघर
का शुभारंभ गुरुवार को होगा। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मौजूद
रहेंगे। इस बिजलीघर के शुरू होने से करीब एक दर्जन सेक्टर, गांव और सोसाइटी के लोगों को राहत

मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बिजलीघर को बनाने में 15 करोड़ 99
लाख रुपये की लागत आई है। इसके जरिए सेक्टर-80, 81, फेज-2, नंगला चरणदास, सलारपुर समेत
अन्य सोसाइटियों से संबंधित बिजलीघर के फीडरों में सप्लाई की जाएगी। अभी सेक्टर-115
बिजलीघर से उपरोक्त स्थानों पर बिजली आती है।

सकी वजह कई बार बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। फेज-
2 औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में इस जगह अधिक बिजली लोड की जरूरत होती है। सेक्टर-115
बिजलीघर की क्षमता 132 केवी है, लेकिन इसके जरिए शहर के अन्य स्थानों पर बिजली की आपूर्ति

की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-164 में भी 33-11
केवी क्षमता का बिजलीघर बन रहा है। अब तक इसका करीब 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह

बिजलीघर अगले साल मार्च तक तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह करीब नौ करोड़ रुपये की लागत
से बन रहा है। इस बिजलीघर के बनने से औद्योगिक सेक्टर-164, 165, 166 समेत अन्य सेक्टरों
के अलावा गुलावली व मोहियापुर गांव में बिजली व्यवस्था बेहतर होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments