Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने शुरू की भारत की पहली को-ऑप बैचलर...

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने शुरू की भारत की पहली को-ऑप बैचलर डिग्री

शिक्षा और उद्योग जगत की हस्तियों की मौजूदगी में लॉन्च किया 3-वर्षीय डिसरप्टिव प्रोग्राम

कैथल । ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने देश का पहला को-ऑप बैचलर डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है जो छात्रों को स्नातक होने से पहले ही एक पूरे वर्ष का रीयल वल्र्ड का कार्य अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये प्रोग्राम जिंदल स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस द्वारा पेश किए जाएंगे। यह घोषणा एक इंडस्ट्री अकादमिक कार्यक्रम में की गई जिसमें शिक्षा, उच्च शिक्षा और टेक्नोलोजी इकोसिस्टम के प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ताओं में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के डीन और सीईओ अभिमन्यु बसु, ओपी

जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के जिंदल स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के प्रोफेसर और कार्यकारी डीन डॉ. हेमंत मनुज, पोद्दार ग्रुप ऑफ स्कूल्स कैम्ब्रिज और आईबी की निदेशक प्रिंसिपल डॉ. वंदना, मेयो कॉलेज के महासचिव और पूर्व निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी, जिंदल स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के सहायक प्रोफेसर डॉ. रूपेश शर्मा और

माइक्रोसॉफ्ट के एआई और प्रौद्योगिकी रणनीतिकार मुरारी रामुका शामिल थे। इसका संचालन प्रमुख करियर और कॉलेज काउंसलर हिमांशु देव ने किया। उभरते शिक्षा परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुरारी रामुका ने कहा कि एआई शिक्षा और उद्योगों में क्रांति ला रहा है, व्यक्तिगत शिक्षा और गहन अन्वेषण के अभूतपूर्व अवसर प्रदान कर रहा है। यह तीन वर्षीय प्रोग्राम पारंपरिक कक्षा शिक्षण से आगे जाता है। जिंदल स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के कार्यकारी डीन डॉ हेमंत मनुज ने कहा कि पारंपरिक शिक्षण मॉडल एक ऐसी

दुनिया के लिए डिजाइन किए गए थे जो अब मौजूद नहीं है। आज के उद्योग अनुकूलनशीलता, क्रॉसफंक्शनल कौशल और रीयल वल्र्ड के अनुभव की मांग करते हैं। अपग्रेड के उपभोक्ता व्यवसाय अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि यह सांझेदारी भविष्य के लिए तैयार शिक्षा को सुलभ, मापनीय और परिणाम-संचालित बनाने के हमारे सांझा दृष्टिकोण को उजागर करती है। मौके पर हेमांशु देव, अभिमन्यू बासू, डॉ. वंदना, डॉ. हेमंत मनुज, लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी और डॉ. रुपेश शर्मा भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments