Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल में कराेड़ाें की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,बनेगा बहुउद्देशीय भवन

पलवल में कराेड़ाें की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,बनेगा बहुउद्देशीय भवन

पलवल, 22 जून । नगर परिषद पलवल की ओर से रविवार को फिरोजपुर–अगवानपुर क्षेत्र
में 2.25 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया
गया। कार्यक्रम वार्ड नंबर 01 स्थित कुटी धर्मशाला, प्रतापगढ़ (फिरोजपुर) में हुआ जिसकी अध्यक्षता

पार्षद सूरज राणा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद पलवल के अध्यक्ष डॉक्टर
यशपाल उपस्थित रहे।चेयरमैन डॉ. यशपाल ने पांच महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
किया, जिनमें प्रमुख रूप से कुटी धर्मशाला से शिव मंदिर तक सड़क व नाली निर्माण, सरकारी स्कूल

से बारात घर तक सड़क-नाली निर्माण, बघेल चौपाल, होली चौक व अन्य गलियों में स्ट्रीट व नाली
निर्माण, फिरोजपुर कॉलोनी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और अगवानपुर में नारायण सिंह से केशव-सतीश
तक सड़क-नाली कार्य शामिल हैं।कार्यक्रम में पार्षद तेजपाल चौधरी, हरकिशन तेवतिया, जितेंद्र बांके

शर्मा, जितेंद्र तेवतिया, मयंक चौधरी, भगती शर्मा, देवेंद्र तंवर, कुंवर संजय सिंह राणा, कुंवर हरेंद्र
पाल राणा तथा संजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।डॉ. यशपाल ने इस
अवसर पर घोषणा करते हुए बताया कि क्षेत्र में 4 एकड़ भूमि पर एक आधुनिक बहुउद्देशीय भवन
का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी

कि फिरोजपुर, अगवानपुर, नया गांव व आलापुर में ₹14.28 करोड़ की लागत से सड़क, नाली, स्ट्रीट
लाइट समेत अन्य अधोसंरचना कार्य कराए जाएंगे।चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि यह सभी कार्य
जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किए गए हैं और नगर परिषद
पलवल का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिले।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments