पलवल, 15 अगस्त । नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता
दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश
नागर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान स्टेडियम देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिंगला, एसडीएम ज्योति समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ
भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में हरियाणा-पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय प्रमोद
गोयल, एडीसी जयदीप सिंह, सीटीएम जितेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन कुमार बैंसला
सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता
है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उन्होंने कहा कि आजादी की इस
अमूल्य धरोहर को बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर देश की सेवा करनी होगी। नागर ने सभी
जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और युवाओं से देश के विकास में सक्रिय
योगदान का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

