पलवल, 21 अगस्त । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा
कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल के गांव फिरोजपुर के वीर सपूत भारतीय
वायु सेना के निर्भीक फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को देश के तीसरे सर्वोच्च
युद्धकालीन सम्मान वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश
एवं पूरे हरियाणा को सिद्धांत सिंह जैसे वीर सपूतों की वीरता पर गर्व है। सिद्धांत सिंह का यह
साहस, समर्पण और शौर्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। वहीं खेल मंत्री ने जिला पलवल के
होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला को कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में देश
का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को दिया गया यह सम्मान
केवल एक सैनिक की वीरता की पहचान नहीं, बल्कि उस नए भारत की तस्वीर है जो प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देता है।
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिद्धांत सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते
हुए पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों पर सटीक और सफल हवाई हमले किए। इस
साहसिक कार्रवाई से आतंकवाद की कमर टूटी और पूरी दुनिया ने भारत की ताकत, शौर्य और
पराक्रम को देखा।
वहीं, खेल राज्य मंत्री ने जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला को कजाकिस्तान में चल
रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करते हुए पहला स्वर्ण पदक जीतकर
इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल ने 10 मीटर एयर
पिस्टल पुरुष जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनका यह
स्वर्ण पदक जीतना न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत देश के लिए गौरव की बात है।

