Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशहरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक हो जन भागीदारी :...

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक हो जन भागीदारी : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 26 अगस्त । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के निर्देशन में 11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है। इस
अभियान का उद्देश्य आमजन में अपने घरों व कार्यालयों या प्रतिष्ठानों सहित आसपास भी सफाई

रखने को दिनचर्या में शामिल करवाना है। पलवल में इस अभियान अभियान में अधिक से अधिक
लोगों की भागीदारी और पूर्णत सफल बनाने को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार
को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने मंगलवार काे बताया कि यह अभियान पूरे शहर समेत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों
में चलाए जाएंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में ‘शून्य अपशिष्ट कार्यालय’ बनने की प्रतिबद्धता की
दिशा में भी निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ-साथ सभी सरकारी/निजी भवनों, पर्यटन और धार्मिक

स्थलों की सफेदी और रंगाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा
कि जन भागीदारी और जागरूकता के तहत एनजीओ तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से
सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। इस दौरान
उन्होंने अधिकारियों को सफाई से संबंधित प्रेरक वीडियो दिखाकर पलवल में भी उन्हें विकसित करने
के लिए दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जन जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक सहित अन्य बड़े कार्यक्रमों का
आयोजन करवाया जाए जो कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देें। इस अभियान में
गैर सरकारी संगठनों व मार्किट एसोसिएशन का सहयोग लिया जाए। वेस्ट से निर्मित वस्तुएं बनाकर

पार्कों या चौक-चौराहों में लगाई जाएं। मुख्य चौक-चौराहों में विभिन्न स्वच्छता स्लोगन दर्शाएं जाएं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य नागरिकों के व्यवहार में बदलाव लाएंगे, जिससे वह स्वच्छता को
अपनाकर रखेंगे। नागरिकों के साथ बेहतर संवाद बनाकर रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए
कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए दुरुस्त करवाएं

विशेषकर फास्ट-फूड रेहड़ियों व दुकानदारों को जागरूक करें ताकि वह साफ-सफाई बनाकर रखें।
प्रत्येक रेहड़ी के पास हरा व नीला, दो डस्टबिन अवश्य होने चाहिए। गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा
अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम करवाते हुए विद्यार्थियों

को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप
कुमार, एसडीएम ज्योति, नगर परिषद आयुक्त मनीषा शर्मा व नगराधीश अप्रतिम सिंह समेत
संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments