पलवल, 19 अक्टूबर । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा पलवल के प्रधान एवं जिला
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रविवार को जिला सचिवालय में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में
मूक-बधिर कल्याण संघ के सदस्यों के लिए लंच का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन
पलवल के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी लंच में शामिल हुए।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाज को मूक-बधिर के प्रति अधिक संवेदनशील रहना
चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग इनकी भावनाओं को समझे। उन्होंने समाज से आह्वान करते हुए कहा
कि मूक-बधिर भी समाज का एक अभिन्न अंग हैं। हम सभी को इनकी बेसिक भाषा का ज्ञान होना
जरूरी है, ताकि हम मूक-बधिक की भावनाओं और उनकी जरूरतों को समझ सकें। उपायुक्त ने कहा
कि मूक-बधिर कल्याण संघ के सदस्यों की संवेदनाओं को समझने के लिए जिला प्रशासन ने इनके
साथ दीपावली मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समाज को सदैव मूक-बधिर व्यक्तियों की
फीलिंग को समझते हुए उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलीना, सीईओ जिला
परिषद जितेंद्र कुमार, द सहकारी चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक द्विजा, सीटीएम अप्रतिम
सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
बिजेंद्र कुमार के अलावा अन्य जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपायुक्त डा.
हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से
सभी मूक-बधिर कल्याण संघ के सदस्यों को कम्बल भेंट किए।

