Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल : सरस्वती महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव की धूम

पलवल : सरस्वती महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव की धूम

पलवल, 04 नवंबर । सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल में मंगलवार को छात्र
कल्याण विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा

महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन उत्साह, जोश और सृजनात्मकता की झलक
देखने को मिली। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में ऊर्जा, नवाचार और कला के प्रति प्रेरणा का
संचार करना है।

मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ
किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसी जयदीप (आईएएस), सिटी मजिस्ट्रेट
अप्रितम सिंह (आईएएस), डीएसपी मनोज तथा सीएमओ डॉ. सतींद्र वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम
की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दीपक मंगला ने की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रधान और अतिरिक्त महाधिवक्ता अतुल मंगला, प्राचार्य डॉ. वंदना त्यागी,
डॉ. प्रताप राठी, डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सविता मनचंदा तथा सरस्वती शिशु
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सृजनात्मकता, अभ्यास और आत्मविश्वास से ही उत्कृष्ट प्रस्तुति दी जा
सकती है। युवा महोत्सव न केवल प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है बल्कि विद्यार्थियों में
सहयोग और एकता की भावना को भी मजबूत बनाता है।

पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और दिशा
मिलती है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह मंच
छात्रों को नेतृत्व और रचनात्मकता की नई सोच प्रदान करेगा।

पहले दिन छह मंचों पर 20 विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इनमें ग्रुप डांस, हरियाणवी स्किट, माइम, ग्रुप सॉन्ग, लोकगीत, संस्कृत नाटक, कविता पाठ, ऑन द
स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, मिमिक्री व शास्त्रीय संगीत प्रमुख रहे। विजेताओं को पुरस्कार

एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
दिनभर चले कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और प्रतिभागियों के उत्साह से हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments