Sunday, December 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशनूंह-मंडकोला-पलवल मार्ग के दुरुस्तीकरण पर उपायुक्त का जताया आभार

नूंह-मंडकोला-पलवल मार्ग के दुरुस्तीकरण पर उपायुक्त का जताया आभार

पलवल, 28 दिसंबर । क्षेत्रवासियों द्वारा हाल ही में मंडकोला रेस्ट हाउस से उपायुक्त
कार्यालय पलवल तक पैदल यात्रा कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इस पैदल यात्रा
के माध्यम से ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाने तथा
नूंह–मंडकोला–पलवल सड़क मार्ग को चार लेन किए जाने की प्रमुख मांग उठाई थी।

उस दौरान उपायुक्त पलवल डाॅ.हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना
था और उन्हें आश्वासन दिया था कि नूंह–मंडकोला–पलवल सड़क मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने
की प्रक्रिया अगले चार से पांच महीनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी। साथ ही सड़क पर मौजूद गड्ढों
को एक सप्ताह के अंदर भरवाकर मार्ग को दुरुस्त कराया जाएगा।

उपायुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप तय समय-सीमा में सड़क की मरम्मत और गड्ढों को
भरवाने का कार्य शुरू होते ही मंडकोला गांव की सरदारी और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसी क्रम में शुक्रवार को मंडकोला गांव की सरदारी उपायुक्त कार्यालय पलवल पहुंची और उपायुक्त
डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को शॉल ओढ़ाकर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

गांव की सरदारी ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जनभावनाओं को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करना
सराहनीय कदम है। सड़क की खराब हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिससे आमजन
को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सड़क दुरुस्त होने से न केवल दुर्घटनाओं में

कमी आएगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि उपायुक्त
के नेतृत्व में नूंह–मंडकोला–पलवल सड़क मार्ग को शीघ्र ही चार लेन का रूप मिलेगा, जिससे
आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर गांव के गणमान्य
व्यक्ति, सरदारी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments