Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल में भूकंप और बाढ़ को लेकर मॉक ड्रिल

पलवल में भूकंप और बाढ़ को लेकर मॉक ड्रिल

पलवल, 01 अगस्त । पलवल में शुक्रवार को भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के
लिए एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में जिला नागरिक अस्पताल परिसर में आयोजित
इस मॉक ड्रिल में जैसे ही सायरन बजा, लोग चौंक गए और पूरे परिसर में अचानक हलचल मच गई।

‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ नामक इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस,
एनसीसी, एनएसएस, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभी एजेंसियों ने आपसी समन्वय के साथ आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्यों का

अभ्यास किया। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि
इस तरह की मॉक ड्रिल का मकसद विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल को परखना और मौजूदा
आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि भूकंप, बाढ़ और आगजनी जैसी आपदाओं में त्वरित और संगठित प्रतिक्रिया बेहद
जरूरी है। यह अभ्यास हमें सजग रहने और कमियों को पहचानकर उन्हें दूर करने का अवसर देता
है। मॉक ड्रिल के दौरान मौके पर मौजूद विशेषज्ञों और अधिकारियों ने लोगों को आपदाओं से बचाव
के उपाय बताए। एनडीआरएफ की असिस्टेंट कमांडेंट सरोज, एसडीएम ज्योति, एनएसएस और सिविल
डिफेंस के वॉलंटियर्स ने मिलकर लोगों को आपदा की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें, इसकी जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments