पलवल, 06 अगस्त । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पलवल पुलिस को बड़ी सफलता
हाथ लगी है। जिला सीआईए टीम ने नशीली दवाइयों की तस्करी के एक प्रमुख आरोपी को दो साल
बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां निवासी
सोनू पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहा था।
सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बुधवार को बताया कि 9 सितंबर 2023 को उटावड़ थाना
क्षेत्र के मलाई गांव के पास की गई नाकाबंदी के दौरान दो बाइकों पर सवार चार आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक नाबालिग सहित जिला नूंह के शेखरपुर गांव के मुबारिक, अलीम
और ताहिर शामिल थे। इनके पास से पुलिस ने 470 शीशियां नशीली दवाइयों की बरामद की थीं।
इस मामले में उटावड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से ही इस
गिरोह का मुख्य सरगना सोनू फरार चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
आखिरकार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने
आई हैं। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि उसके
नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा सके।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत
लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गिरोह
के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा।

