चंडीगढ़। पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल के फर्जी व्हाटसऐप से आए एक लेटर के बाद पंजाब एंड सिंध बैंक ने 42.50 लाख रुपये ट्रांसफर करने का मामले सामने आया है। इस मामले में पंचकूला साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कर लिया गया। विदेश में उनके बेटे ने उन्हें फोन करके पूछा कि आपने 42.50 लाख रुपये किसे ट्रांसफर किए हैं। यह सुनते ही मेयर
हैरान हो गए। उन्होंने अपने पूरे स्टाफ से की गई ट्रांसजेक्शन के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी चैक या आरटीजीएस के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद मेयर ने बैंक से जानकारी जुटानी शुरु की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
शुक्रवार को सेक्टर-20 साइबर थाना में पुलिस ने कुलभूषण गोयल की शिकायत पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। जांच में जुटी पुलिस ने करीब 31 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पूरा पैसा दो लोगों के खाते में ट्रांसफर किया गया है, जिसमें एक कोलकाता और दूसरा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर दिखा रहा है।मेयर कुलभूषण गोयल ने पंजाब एंड सिंध बैंक की बड़ी लापरवाही बताई है। उन्होंने कहा है कि बैंक को इतनी बड़ी राशि एक लेटर पर ट्रांसफर नहीं करनी चाहिए थी।

