Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपानीपत : आपस में शादी के लिए घर से भागी दो नाबालिग...

पानीपत : आपस में शादी के लिए घर से भागी दो नाबालिग लड़कियां,पुलिस ने पकड़ा

पानीपत, 22 जून । पानीपत की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां आपस में शादी करने
की मंशा से घर से भाग गई। दोनों लड़कियां जिस युवती के साथ घर से भागी उसका पंचकूला में
किसी ने गला रेत दिया। पुलिस ने दोनो नाबालिग लड़कियों को पंचकूला से पानीपत पहुंचाया। जहां

रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से दोनों लड़कियों की कांउसलिंग करवाई गई, लेकिन वह अभी
भी शादी के लिए अड़ी हुई हैं। पानीपत में इससे पहले भी दो लड़कियों द्वारा शादी किए जाने का
मामला सामने आया था।

नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने युवती से मिलकर उसकी काउंसिलिंग
की। युवती ने सविता को बताया कि उसने नाबालिग रहते हुए लव मैरिज की थी। हालांकि, शादी के
बाद घर में झगड़े होने लगे थे, इसलिए वह पति से अलग रहने लगी और काम करने लगी। उसके

साथ ही पड़ोस की एक 15 वर्षीय लड़की भी काम करती थी। उस लड़की ने युवती को बताया था कि
वह एक लड़की से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। नहीं तो उसके घर वाले उसकी
शादी करा देंगे। युवती ने बताया कि लड़की जिस लड़की से शादी करना चाहती थी, वह 16 साल की है और उसी

मोहल्ले की रहने वाली है। दोनों ने शादी कर देहरादून में बस जाने की योजना बनाई थी। युवती को
इनकी योजना पसंद आ गया, क्योंकि वह भी पति से अलग थी। इसलिए, वह भी पानीपत से दूर
जाना चाहती थी। युवती भी लड़कियों की योजना के हिसाब से घर छोड़ने के लिए राजी हो गई।

युवती का कहना है कि इस योजना में लड़कियों के साथ विशाल भी शामिल हो गया जो उसके साथ
ही स्टोर में काम करता था। इसके बाद ये सभी 12 जून को अपने घरों से चले गए, लेकिन देहरादून
न जाकर पंचकूला पहुंचे। यहीं पर 16 जून को विशाल नामक युवक ने युवती पर चाकू हमला किया

था दिया। सविता आर्य ने बताया कि सोमवार को तीनों युवतियों को डीएसपी सतीश वत्स के समक्ष
पेश किया जाएगा और यह लड़कियों द्वारा आपस में शादी करने का पहला मामला नहीं है इससे
पहले भी पानीपत में लड़कियों द्वारा आपस में शादी करने का मामला सुर्खियों में था है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments