Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआंध्र प्रदेशप्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन में बदला : आंध्र...

प्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन में बदला : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

विशाखापट्टनम, 21 जून । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय
बनाकर इसे एक वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन का रूप दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने यहां ‘आरके बीच’ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में
भाग लेते हुए कहा कि योग 175 से अधिक देशों में, 12 लाख से अधिक स्थानों पर, 10 करोड़ से
अधिक लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है।

नायडू ने कहा, “मैं हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने योग को
भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कर योग को एक वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन में बदल दिया।”
उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारतीय अभ्यास है जिसे राष्ट्रीयता, क्षेत्र, धर्म और भाषा से परे जाकर

सभी ने स्वीकार किया है। योग शरीर, मन और आत्मा का मेल कराता है और यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सितंबर से ‘योग सुपर लीग’ की शुरुआत की जा रही है और उन्होंने
प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह योग को एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अंततः ओलंपिक
खेलों में शामिल कराने के प्रयास करें।

नायडू ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि कोई भी इतिहास केवल नरेन्द्र मोदी ही बना सकते हैं और
कोई भी रिकॉर्ड केवल वही तोड़ सकते हैं। इसलिए मैं उनसे यह अनुरोध कर रहा हूं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि शुक्रवार को 22,122 आदिवासी छात्रों ने एक साथ योगाभ्यास कर नया
रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि योग आज एक जन आंदोलन बन चुका है और लोगों से आग्रह
किया कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योगाभ्यास के लिए अवश्य निकालें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments