Sunday, August 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeकर्नाटकप्रधानमंत्री मोदी ने दी तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात,...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, रेलवे व मेट्रो ढांचे को मिली बड़ी मजबूती

बेंगलुरु, 10 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु के के.एस.आर. रेलवे
स्टेशन पर आयोजित एक भव्य समारोह में देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी।
इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, केंद्रीय व राज्य
मंत्रीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलकर्मी और आमजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दक्षिण और उत्तर कर्नाटक को जोड़ते हुए व्यापार, पर्यटन और
सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नया आयाम देगी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने ट्रेन के कोच का
अवलोकन किया तथा यात्रियों, स्कूली बच्चों और रेलवे स्टाफ से संवाद किया।

प्रधानमंत्री ने समारोह के दौरान वीडियो लिंक के माध्यम से अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा व
नागपुर (अजनी)–पुणे मार्ग पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया। अमृतसर–कटरा लाइन दो
प्रमुख धार्मिक स्थलों — स्वर्ण मंदिर एवं वैष्णो देवी — के बीच यात्रा को तेज व सुविधाजनक

बनाएगी, जबकि नागपुर–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के औद्योगिक और शैक्षिक केंद्रों को
जोड़कर व्यापारिक गतिविधियों को गति देगी।

इन तीनों ट्रेनों के शुरू होते ही भारत में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो गई है। इस
अवसर पर प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया, जिससे मेट्रो नेटवर्क में
19 किमी और 16 नए स्टेशन जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “वंदे भारत ट्रेनें नए भारत की गति, संकल्प और विकास
की प्रतीक हैं। आने वाले समय में देश के लगभग सभी राज्यों को इस आधुनिक रेल सेवा से जोड़ा
जाएगा।” वहीं, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “ये ट्रेनें स्वदेशी तकनीक आधारित आधुनिक रेल
इंजीनियरिंग के नए युग का आगाज हैं और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव दिलाएँगी।”
मुख्य विशेषताएँ:
वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किमी/घंटा, अत्याधुनिक एयरोडायनामिक डिज़ाइन,
रीक्लाइनिंग व रोटेटेबल सीटें, ऑनबोर्ड वाई-फाई व इंफोटेनमेंट, स्वचालित दरवाजे, जीरो-डिस्चार्ज

बायो-टॉयलेट्स, उन्नत कवच सुरक्षा प्रणाली व सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध।
बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन के उद्घाटन तथा मेट्रो फेज-3 परियोजना के शिलान्यास से शहर का
सार्वजनिक परिवहन और अधिक मजबूत होगा।

रेलवे ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन भी शुरू किया जाएगा।
इन कदमों से भारतीय रेलवे और मेट्रो नेटवर्क देश की तेज़, आधुनिक और सुरक्षित यात्रा सुविधाओं
के लक्ष्य को साकार करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments