कहा : एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैदी से निभा रही है ड्यूटी
पुलिस गश्त, नाकाबंदी के साथ शिविरों में तैनात किए पुलिस कर्मचारी
ढांड, 11 जुलाई ।सेवा सुरक्षा सहयोग की भावना के चलते हरिद्वार व गौमुख से गंगाजल व कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही है। ढांड थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर रेखा रानी स्वयं पुलिस टीम के साथ कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के साथ पूरी निष्ठा से ड्यूटी का निर्वाह कर रही है। ढांड थाने में बातचीत कर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रेखा रानी ने कहा कि कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में पालन कर रही है।
थाना प्रभारी रेखा रानी ने कहा
कांवडिय़ों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाऐगी। कस्बे में पबनावा बस स्टैंड पर नाके लगाने के साथ पुलिस राइडर व एस.एच.ओ. पी.सी.आर. गांव पबनावा से टीक व फरल में निरंतर गश्त कर रहे है, ताकि कांवड़ लेकर आ रहे व कांवड़ लेने जा रहे कांवडिय़ों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसी तरह व पंचमुखी चौक पर भी नाके लगाए जाएंगे। इसके लिए यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। रेखा रानी ने बताया कि कांवडिय़ों के लिए लगाए गए शिविरों में भी सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी तैनात किए हुए है, ताकि कांवडिय़ों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
शिविर लगाने के पुलिस द्वारा निर्देश दिए
प्रमुख सडक़ से 100 मीटर की दूरी पर शिविर लगाने के पुलिस द्वारा निर्देश दिए हुए है, ताकि यातायात व्यवस्था पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े। उन्होंने सभी को सावन माह की शिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में समर्पित है। भारी वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वाहनों को सडक़ किनारे न खड़ा करें, ताकि कांवडिय़ों के आवागमन में कोई परेशानी न हो। ढांड थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि पुलिस कप्तान आस्था मोदी के दिशा-निर्देश में ढांड पुलिस निरंतर गश्त करने के साथ नाकों पर भी तैनात है और कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा पूरे व्यापक प्रबंध किए हुए है। इसके लिए अलग-अलग पुलिस कर्मचारियों की ड्यटियां भी लगाई हुई है और पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है।
भोले नाथ के जयकारों से गंूजने के साथ शिवमय बना कस्बा
शिव भक्त कांवडिय़ों के लिए कैथल से कुरुक्षेत्र मार्ग पर कस्बे में कई स्थानों पर शिविर लगाने के साथ भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांवड़ी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के साथ विश्राम कर रहे है। समूचा कस्बा बम भोले नाथ के जयकारों से गंूजने के साथ शिवमय बना हुआ है। प्रतिदिन भारी की संख्या में कांवड़ी ढांड मार्ग से हरिद्वार कांवड़ लेकर आने के साथ जा रहे है और हर तरफ भोने नाथ की महिमा का गुणगान हो रहा है। शिव भजनों पर शिव भक्त कांवड़ी झूम रहे है।

