Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारमतदाता सूची में जितने नाम रह जाएंगे, उतने ही लोग नीतीश को...

मतदाता सूची में जितने नाम रह जाएंगे, उतने ही लोग नीतीश को हटाने के लिए काफी हैं : प्रशांत किशोर

कैमूर, 04 अगस्त । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को कैमूर पहुंचे। यहां
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिनके नाम काटे जाएंगे और जितने
बच जाएंगे, वही लोग भाजपा, नीतीश कुमार और लालू यादव को हटाने के लिए काफी हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में एसआईआर के मुद्दे पर कहा, “हम लोग पहले ही कह चुके हैं कि
जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, वह कहीं न कहीं भाजपा और जदयू, जो सत्ताधारी दल हैं,
उनको डर दिखा रहा है। इनको मालूम है कि समाज में जो गरीब और वंचित हैं, जो व्यवस्था से
सताए गए हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, ऐसे लोग व्यवस्था से नाराज हैं। इसलिए सरकार डरी हुई है।

उन्हें मालूम है कि अगर ये लोग वोट करेंगे तो हारेंगे, इसलिए इनका नाम काटा जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों का ऐसा मानना है कि अंत में चुनाव आते-आते करीब-करीब सारे
लोग वोट दे पाएंगे, क्योंकि, चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। अंत में
सभी लोग अपने आधार कार्ड पर अपना वोट कर पाएंगे।

उन्होंने कहा, “मान लीजिए गलती से कुछ नाम कट भी गए, तो मैं आपको बता रहा हूं, जितने लोगों
का नाम होगा, उतने ही लोग भाजपा और नीतीश, लालू को हटाने के लिए काफी हैं। उसके लिए कोई
चिंता की बात नहीं है, इनका जाना तय है।”

उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड होने को लेकर कहा कि यह भाजपा और तेजस्वी
यादव के बीच नूरा-कुश्ती है। इससे बिहार की जनता को कोई मतलब नहीं है। बिहार की जनता को
इससे मतलब है कि प्रदेश में शिक्षा और रोजगार की स्थिति सुधरे। तेजस्वी यादव के पास एक कार्ड

है या दो कार्ड, यह चुनाव आयोग और तेजस्वी यादव के बीच का मामला है, वह जांच करें। प्रशांत
किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह कैमूर पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments