Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलपूंडरी में पनप रही अवैध कालोनी में डीटीपी ने की तोडफ़ोड़

पूंडरी में पनप रही अवैध कालोनी में डीटीपी ने की तोडफ़ोड़

कैथल, 5 सितंबर। जिला नगर योजनाकार प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राजस्व संपदा पूंडरी में पनप रही एक अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। अवैध कालोनी में कार्यवाही एचडीआर एक्ट 1975 के प्रावधान अनुसार की गई। इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पूंडरी के एसडीओ अभिषेक कुमार बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहे।

जिला नगर योजनाकार प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में पूंडरी की राजस्व संपदा में करीब 10 एकड़ में पनप रही एक अवैध कालोनी के पनपने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू स्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके अवैध कालोनी को रोकने के आदेश दिए गए थे। परंतु भू-

स्वामियों द्वारा ना तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया। जिसके बाद डीटीपी का अमला पुलिस बल संबंधित कालोनी में पहुंचा और वहां पर बनी मिटटी की सडक़े, सीवरेज तथा बाउंड्रीवॉल को शुरूआती चरण में तोड़ा गया। इसके साथ ही पुलिस को संबंधित भू-मालिकों एवं डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है।

जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों से अपील की है कि वे किसी कालोनी में प्लाट लेने से पहले उसकी वैधता जरूर चैक कर लें। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments