पूंडरी, 4 अक्टूबर। विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गांव रावणहेडा व जीतगढ़ में आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली चौपाल, गांव टीक में करीब सात लाख रुपये की लागत से बनने वाली एक गली, गांव ढांड के सरकारी स्कूल 45 लाख रुपये से बनने वाले 5 कमरों, गांव खेड़ी रायवाली में पार्क कम व्यायामशाला (68 लाख) का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उन्होंने गांव बेगपुर में एक गली (6 लाख ), गांव बरोट के सरकारी स्कूल में लोहे का शैड लागत (6 लाख ), रंगा चौपाल में हाल (8.65 लाख ), गांव चुहडमाजरा में एक गली ( 9 लाख ), गांव धेरडू में ब्रह्मानंद आश्रम की चारदीवारी ( 5 लाख ), गांव आहूं में गली (11.52 लाख ) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीन गुणी रफ्तार से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से पूंडरी में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने पूंडरी के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनमें से अधिकतर पर काम शुरू हो
गया है। गत दिवस केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुरुक्षेत्र से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के गांव धेरडू में बने गुरु ब्रह्मानंद नर्सिंग कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया है, जोकि हलके के साथ साथ जिले व प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है।
विधायक ने कहा कि पूंडरी हलके के जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोडूगा। विकास कार्य निरंतर रूप से चल रहे हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार की ओर से विशेष रूप से बल दे रही है। अच्छा माहौल देने के लिए नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पार्क व
व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अच्छी पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें और देश को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दे।

