प्राकृतिक खेती और स्वच्छता की दिशा में बढ़ें आगे सभी नागरिक : सांसद
पूंडरी, 26 अक्टूबर। सांसद नवीन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सराहना करते हुए आमजन से इसे निरंतर देखने का आह्वान किया, ताकि देश की प्रगति के लिए नए विचार और प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज के 127 वें एपिसोड में भी भारतीय सेना में शुआन (कुत्ता) की देशी नस्ल को शामिल करने जैसी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके अलावा उनके महत्वपूर्ण जानकारी कार्यक्रम में दी गई।
सांसद जिंदल रविवार को गांव जांबा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की के आयाम छू रहा है। पूंडरी हलके में विधायक सतपाल जांबा ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। विधायक ने स्वच्छता और प्राकृतिक खेती में
अच्छा कार्य करके दिखाया है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता में जांबा गांव जैसा कोई दूसरा गांव नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां सफाई होगी, वहां भगवान का वास होता है। विधायक ने पूरे हलके के हर गांव को साफ-सुथरा करने की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता, हम सबको मिलकर स्वच्छता की इस मुहिम को आगे
बढ़ाते हुए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना है और सफाई की दिशा में विदेशों के गांवों को टक्कर देनी है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि हमें अपने-अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना चाहिए।
सांसद नवीन जिंदल ने आगे कहा कि हमें अपने मंदिर रूपी शरीर का भी ध्यान रखना चाहिए। हमें सात्विक के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेना चाहिए। प्राकृतिक खेती और जैविक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने जरूरी है। जोकि आज की जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले पद्मश्री से सम्मानित डॉ. हरिओम से मिला था। प्राकृतिक खेती को
लेकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के भाषणों को सुना था। इसके बाद डॉ. हरिओम से कुछ किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए बात हुई थी। विधायक सतपाल जांबा ने भी डॉ. हरिओम द्वारा दिए गए तीन दिवसीय प्रशिक्षण अच्छे से लिया। विधायक ने अपनी जमीन के 90 प्रतिशत खेती प्राकृतिक खेती की, जोकि वह पूरे हलके के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत के सपने को साकार करने का काम किया जा रहा है। हमें अपने देश की तरक्की के लिए प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना चाहिए। इससे पहले सांसद नवीन जिंदल ने गांव मोहना स्थित विधायक सतपाल जांबा के फार्म का निरीक्षण किया और गहनता से जानकारी हासिल की और फसल का मुआयना किया। सांसद ने पूंडरी गुरुकुल में जिम का रिबन काटकर उद्घाटन भी किया।
विधायक सतपाल जांबा ने सांसद नवीन जिंदल का स्वागत करते हुए कहा कि पूंडरी हलका में गांव जांबा ही नहीं, अपितु पूरा पूंडरी हलका प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। स्वच्छता हो या फिर हलके के विकास की बात हो पूंडरी हलके के लोग एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। हमें पूंडरी का विकसित बनाएंगे, साथ ही अपने प्रदेश और देश को
भी विकसित राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 80 एकड़ में प्राकृतिक खेती की है, जिसमें फसल में कोई भी बीमारियां भी नहीं आई है। हमें प्राकृतिक खेती की तरफ आगे बढ़कर एक स्वच्छ समाज में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है। हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, बीजेपी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, डॉ. हरिओम, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, सरदार जगविंद्र सिंह विर्क, कैलाश भगत, सुभाष हजवाना, सतपाल चुघ, जांबा सरपंच लाभ सिंह, ऋषि कुमार, मनोज राणा, राजेश बरसाना, जितेंद्र कुमार टाया, संजीव रसीना, सरोज, निधि मोहन, कृष्ण शर्मा, प्रमोद पुंडीर, नरेश
कुमार, नरेंद्र बाकल, प्रताप राणा, विजय ढुल, शमशेर सिंह, राकेश गोस्वामी, नसीब सैनी, राम प्रसाद, नीरज सैनी, मोहित गुर्जर, राजकुमार सैनी, रवि कश्यप, साहब सिंह, जितेंद्र, धीर सिंह, महेंद्र ठाकुर, अमित गोलन, विफ्म बिश्नोई बरवाला, राजेंद्र बरवाला, सांसद कार्यालय कैथल के प्रभारी रविंद्र धीमान आदि मौजूद रहे।
यातायात नियमों का करें पालन : सांसद नवीन जिंदल
सड़क सुरक्षा के विषय पर सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने से होती हैं। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन में सभी सीटों पर बैठे लोगों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की, इसे स्वयं को धोखा न देने की बात कही। उन्होंने इस संदर्भ में काफी उदाहरण देकर ग्रामीणों को समझाया।


