पूंडरी, 18 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सदन में अपने क्षेत्र से जुड़ी मुख्य विकासात्मक मांगों को मजबूती से उठाया और साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
विधायक ने सदन में कहा कि वर्तमान समय में पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की विकासोन्मुखी सोच के कारण क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूती मिल रही
है। विधायक ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी महत्वपूर्ण मांगें रखीं और कहा कि हलके में शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सुधार किए जाने चाहिए, विद्यालयों में सफाई कर्मचारी और चौकीदारों की विशेष आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
विधायक जांबा ने क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को लेकर भी अपनी बात सदन में रखी और सड़कों के सुधार व मजबूती हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की। अपने वक्तव्य के दौरान विधायक जांबा ने हरियाणा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण जी का भी विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 23 दिसंबर को जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की
जन्म जयंती पहली बार राज्य स्तर पर मनाई जा रही है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण जी कर रहे हैं, यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
विधायक ने सदन के माध्यम से यह आग्रह भी किया कि 24 दिसंबर को जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता कर सकें।

