Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलहॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में कैथल मैं...

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में कैथल मैं निकाली साइक्लोथोन यात्रा

विधायक जाम्बा ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी देकर किया रवाना

विधायक ने स्वयं भी चलाई साइकिल

सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम को बनाएं जन आंदोलन : विधायक

कैथल, 31 अगस्त । पुंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि देश व प्रदेश में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, जिसको आमजन के सहयोग से जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । हरियाणा खेलों का एक हब बन चुका है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम, खेल नर्सरी एवं योगशालाओं खोली गई हैं।

विधायक सतपाल जांबा रविवार को कैथल चौधरी छोटु राम इंडोर स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में साइक्लोथोन यात्रा को हरी झंडी देने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।  साइकिल यात्रा चौधरी छोटु राम इंडोर स्टेडियम शुरु होकर सेक्टर 21 के चौक से गुजरते हुए  सेक्टर 20 मार्केट, ढांड रोड, सर छोटू राम चौक से होते हुए  वापिस स्टेडियम में संपन्न हुई। इस यात्रा युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि इस साइकिल यात्रा मकसद लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा नशे जैसी बुराइयों के प्रति सचेत करना है। प्रदेश सरकार शिक्षा और खेलों में बढ़ावा दे रही है। कैथल स्टेडियम की बात करें तो प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है, ताकि उसको दुरुस्त किया जा सके। वहीं पूंडरी में भी

30 लाख रुपए से स्टेडियम की व्यवस्थाओं हेतू जारी किए गए हैं। वहीं गाँव पाई में अधूरे पड़े कबड्डी एकेडमी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने करीब  2 करोड़ 6 लाख  अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। इससे निर्माण कार्य की रफ्तार और तेज़ होगी तथा खिलाड़ियों को जल्द ही आधुनिक खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हमारे स्टेडियम अच्छे होंगे तो युवा खेलों में भाग लेकर अपने क्षेत्र के साथ-साथ देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है। हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। हर रोज नित नई योजनाएं

क्रियान्वित की जा रही हैं। हमें अपने देश को विकसित एवं स्वस्थ बनाना है और हमारी 150 करोड़ की जनसंख्या वाला यह देश इसकी तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। हमें ओलंपिक में मिलने वाले मेडलो की संख्या में बढ़ोतरी लानी है।

उन्होंने युवाओं को कहा कि वे दो पहिया वाहन में हेलमेट जरूर लगाए और इसके साथ ही साइकिलिंग करने वाले खिलाड़ी भी साइकिल हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां प्रदान की जा रही है, हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सभी युवा अच्छी शिक्षा एवं संस्कार प्रात करें और सशक्त

समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर विधायक ने बच्चों को फल भी वितरित किए।

इस मौके पर डीएसपी सुशील प्रकाश, जिला खेल अधिकारी राजरानी, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, आईसीए राहुल शर्मा  कोच गुरमीत सिंह, प्रशांत, जोगिंद्र, राजेश कुमार, सेलेश, अमरजीत, उषा, कर्मवीर, संजीव, सुरेंद्र, अनिल, मोहन लाल, संदीप कुमार, अशोक कुमार, दिलावर, रमेश चहल, अजय  के अलावा अन्य कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments