अमृतसर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पिता सत्यजीत सिंह मजीठिया की चीफ खालसा दीवान से सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
हालांकि यह कार्रवाई सिर्फ सत्यजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ नहीं, बल्कि संस्था के कुल 65 सदस्यों पर की गई है।चीफ खालसा दीवान के अनुसार, इन सभी सदस्यों ने लगातार 15 या उससे अधिक बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था।संस्था के अधिकारियों ने कहा कि लगातार गैर-हाजिर रहने वाले सदस्यों को हटाना जरूरी था, ताकि संगठन की सक्रियता और अनुशासन बनाए रखा जा सके।

