Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचंडीगढ़पंजाब: विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर फायरिंग की साजिश रच...

पंजाब: विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर फायरिंग की साजिश रच रहे 4 गिरफ्तार

चंडीगढ़, 01 जनवरी (वेब वार्ता)। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एंटी-
गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने तरनतारन पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाके में टारगेटेड
फायरिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही फायरिंग की साजिश रच रचे चार आरोपियों
को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देसी .32 बोर पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किए। शुरुआती
जांच में पता चला है कि ये लोग विदेश में बैठे अपराधियों प्रभ दासवाल और डोनी बल के इशारे पर
काम कर रहे थे और सीमावर्ती इलाके के कुछ खास लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
आरोपियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी काफी लंबा है। पुलिस ने इनके खिलाफ तरनतारन थाने में
मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अभी देखा जा रहा है कि कहीं और कोई इस
साजिश में शामिल तो नहीं था।

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए भी यह जानकारी साझा की। उन्होंने साफ कहा
कि पंजाब पुलिस हमेशा गैंगस्टर और अपराधी गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी। लोगों

की जान और संपत्ति की सुरक्षा उनके लिए सबसे पहले है।
इससे पहले मंगलवार को अमृतसर पुलिस ने एक बड़ा ड्रग तस्करी गिरोह बेनकाब किया था। इस
ऑपरेशन में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4.075 किलो हेरोइन, 1 किलो मेथामफेटामाइन
(आईसीई) और एक 9एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद हुई थी।

शुरुआती जांच में पता चला कि ये मादक पदार्थ पाकिस्तान से तस्करी होकर सोशल मीडिया के
जरिए पंजाब में फैलाए जा रहे थे। स्थानीय नेटवर्क की मदद से ये ड्रग्स राज्यभर में वितरित किए
जा रहे थे। आगे की जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क और इसके पाकिस्तान से जुड़े संबंधों का पता
लगाया जा सके।

पंजाब पुलिस द्वारा एक के बाद एक लगातार की जा रही कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि गैंगस्टर
नेटवर्क को खत्म करने और पूरे राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस
पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments