मांग : भाजपा सरकार बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापिस लें
ढांड, 23 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में भारी भरकम बढ़ोतरी कर जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। बीजेपी ने एक ही झटके में बिजली को चार गुना तक महंगा कर दिया। यानी जिन आम परिवारों को 900 से 1000 रुपए तक बिल देना पड़ता था, उन्हें अब 4000 से 5000 रुपए बिल थमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी फैसले की जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार बिना देरी किए जनता पर महंगाई
की मार के रूप में बढ़ाई गई बिजली दरों को वापिस ले। नई अनाज मंडी ढांड में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, लोगों को महंगाई रूपी चक्की में पीस रही है। बहरहाल बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधा ना मिलने से हरियाणा कर जनता में हाहाकार मची हुई है। बिजली की दरें महंगी होने के चलते लोगों को भारी भरकम बिल मिलने लगे हैं। निगम ने 75 रुपए प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज भी इसमें जोड़ दिया है। यानी 10 किलोवाट कनेक्शन पर अब हर महीने 750 रुपए अतिरिक्त देने
पड़ रहे हैं। भाजपा सरकार महंगाई रूपी तलवार से जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों की जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज जडौला ने प्रदेश भर में डीएपी की किल्लत को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि धान की रोपाई का सीजन शुरू हो चुका है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं और हमेशा की तरह सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। हर फसली सीजन में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि भाजपा सरकार समय रहते कोई इंतजाम नहीं करती। इसके चलते किसानों को ब्लैक में महंगा खाद खरीदना पड़ता है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है और समय पर खाद ना मिलने से उत्पादन भी प्रभावित होता है।

