झालावाड़, 25 जुलाई । राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह
पीपलोदी गांव में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई
जबकि करीब 20 बच्चे घायल हो गए।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भरतपुर के सर्किट हाउस में मीडिया को हादसे की जानकारी देते हुए
बताया कि पीपलोदी गांव की मिडिल स्कूल में यह दुखद हादसा सामने आया है और इसमें पांच
बच्चों की मृत्यु हो गई और लगभग 20 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल
में भर्ती कराया गया हैं।
दिलावर ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि
हादसे के बाद वह अपना भरतपुर डीग का दो दिवसीय दौरा रद्द कर झालावाड़ के लिए रवाना हुए है।
एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से जनहानि की दुखद
सूचना अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने कहा “मैंने इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन से राहत एवं
बचाव कार्यों की जानकारी ली है। त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा है।” उन्होंने ईश्वर से
घायल बच्चों को शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने एवं दिवंगत आत्माओं को शांति तथा
शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इसी तरह उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सिंह डोटासरा तथा अन्य कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया।

