कांवडिय़ों की सेवा भगवान शिव की सेवा के समान : रामचंद्र जडौला
कैथल, 19 जुलाई। पूर्व डायरेक्टर हैफेड एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने ढांड की राधा कृष्ण धर्मशाला में शिव कांवड़ सेवा संघ ढांड द्वारा शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा के लिए चल रहे विशाल भंडारे, विश्राम, भोजन व दवाई की सेवा के शिविर में जाकर सेवा की। रामचंद्र जडौला ने अपने हाथों से कांवडिय़ों में प्रसाद वितरित कर देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि कांवडिय़ों की सेवा भगवान शिव की सेवा के समान है।
शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा
देवो के देव महादेव की महिमा हमेशा अपरम्पार है और बाबा भोले नाथ सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते है। ढांड संघ द्वारा कई वर्षों से शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा के लिए आयोजित किए जा रहा भंडारा व कार्य सराहनीय है, जिसके लिए पूरा संघ बधाई का पात्र है। रामचंद्र जडौला ने कहा कि शिव कांवड़ सेवा संघ का यह कार्य वास्तव में अनुकरणीय है, जो समाज में धार्मिक भावना और सेवा की प्रेरणा को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्त देश के कोने-कोने से पैदल यात्रा करते हुए पवित्र कांवड़ लेकर निकलते हैं, ऐसे में उनके लिए भोजन, पानी और विश्राम की व्यवस्था करना हम सबका दायित्व है।
ऐसे सेवा कार्यों में हर व्यक्ति को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। समूचा कस्बा बम भोले नाथ के जयकारों से गूंज रहा है और शिविर में भोले नाथ के भजनों पर कांवडि़एं नाच गाकर महादेव की महिमा का गुणगान कर रहे है। संघ के प्रधान ओमप्रकाश गर्ग व सदस्यों ने रामचंद्र जडौला को महादेव परिवार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के प्रधान लाला कश्मीरी लाल गर्ग, मा. सुभाष गर्ग, विनोद गर्ग जडौला, संजय गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, सुशील कुमार, शीशपाल गर्ग, श्याम लाल शर्मा सहित भारी संख्या में संघ के सदस्य व सेवादार मौजूद थे।

