Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकलेक्टर रेट में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापिस ले सरकार :...

कलेक्टर रेट में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापिस ले सरकार : रामचंद्र गुर्जर

कहा : गरीब-मध्यम वर्ग को महंगाई के बोझ तले कुचलना चाहती है बीजेपी

ढांड, 3 अगस्त । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने भाजपा सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार इस जनविरोधी तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से वापिस लें। सरकार महंगाई की मार से जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर जमीनों के रेट आसमान पर पहुंचने वाला फैसला लिया है। सरकार द्वारा सीधे 10 से लेकर 145 प्रतिशत यानी ढाई गुणा तक बढ़ोतरी कलेक्ट्रेट में की है। जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में गरीब-मध्यम वर्ग को चौतरफा महंगाई के बोझ तले

कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर 2024 में ही सरकार ने इस रेट में भारी बढ़ोतरी की थी। तब भी सरकार ने कई जगह तो कलेक्टर रेट में 250 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी कर डाली थी। जबकि आम तौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी। लेकिन अब ये सरकार सरकार हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर रही है। रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह और इतनी भारी बढ़ोतरी कभी नहीं की गई। 8-9 महीने के भीतर ही दूसरी बार ऐसा फैसला

लिया जाना बताता है कि सरकार को गरीब व मध्यम वर्ग की परेशानियों का कोई ख्याल नहीं है। बीजेपी उसे चौतरफा महंगाई के बोझ तले दबाकर कुचलना चाहती है। कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि कलेक्टर रेट में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी से जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बनकर रह जाएगा। बीजेपी का गरीब-मध्यम वर्ग विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments