इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी
धमकी देने वाले मामले को लेकर जल्द ही सीएम और राज्यपाल से मिलेंगे
कैथल। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज है, लॉ एंड आर्डर का दिवालिया पिट गया है। आए दिन प्रदेश में हात्या, डकैती और फिरौती मांगना आम बात हो गई है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है। रामपाल माजरा अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रामपाल माजरा ने कहा
उन्होंने कहा कि इनेलो नेता स्वर्गीय नफे सिंह राठी को भी धमकी मिली थी, इसके बाद नफे सिंह राठी ने सरकार को लिखित में मांग पत्र देकर सिक्योरिटी देने की मांग की थी, उन्हें सिक्योरिटी नहीं दी गई और उनकी हत्या हो गई है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को धमकी दी, उन्हें भी नफे सिंह राठी जैसा ह्रस करने की बात कही है। अभय सिंह चौटाला को भी सरकार ने सिक्योरिटी नहीं दी थी, हाइकोर्ट के माध्यम से वाई श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके और मजबूत करने की जरुरत है, परिवार को भी सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। धमकी के बाद चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार को शिकायत की है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है इनेलो का कोई पदाधिकारी या कार्यकर्ता किसी धमकी से नहीं डरता, लेकिन प्रदेश का आम जन मानस का क्या हाल होगा, जिन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है। आम लोगों को व्यापारियों को धमकी दी जा रही है।
प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
माजरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है।बदमाशों ने सरेआम धमकी देकर शराब के ठेकों की बोली देने वालों को जान से मारने की धमकी दी, दो ठेकेदारों को जान से भी मार दिया। प्रदेश में रोज फिरौती मांगी जा रही है , सीएम मंचों से हंसी ठिठोली करते नजर जा रहे हैं, हंसी ठिठौली का समय नहीं है, आम जनमानस की सुरक्षा होनी चाहिए, इस मामले को लेकर जल्द ही प्रदेश के सीएम ओर राज्यपाल से मिलेंगे।
प्रदेश में सफाई पर खरबों रुपए का घोटाला हुआ है
सफाई पर प्रदेश में हर साल खरबों रुपए का घोटाला हो रहा है, स्वच्छ सर्वेक्षण में हरियाणा का रिजल्ट बहुत खराब आया है। कैथल देश में 502 और राजौंद का रैंक देश में नीचे नीचे पायदान पर आया है, मैंने पहले भी एक सफाई घोटाला उठाया था, उसे दबा दिया गया है, सफाई खर्च के नाम पर सरेआम घोटाले हो रहे हैं। प्रदेश में कई ठेकेदार थोड़ से समय में करोंडों के मालिक बन गए हैं।
सरकार तीज त्यौहारों का भी नहीं रख रही है ध्यान
सरकार ने तीज पर सीईटी की परीक्षा का आयोजन कर रही है, तीज का हरियाणा में बहुत बड़ा महत्व है, प्रदेश के युवा तीज मनाने की बजाए पेपर देने जाएंगे। युवाओं को सेंटर भी दूर के जिलों में बनाए गए है। कैथल के युवाओं का सेंटर पंचकुला और चंडीगढ़ में दिया है, यह बेरोजगार युवाओं से खिलवाड़ है। लड़कियों को भी ज्यादा दूरी पर पेपर देने के लिए जाना पड़ेगा।

