Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeझारखंडरांची में ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ के तहत टिकट दलाल गिरफ्तार, तत्काल टिकट की...

रांची में ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ के तहत टिकट दलाल गिरफ्तार, तत्काल टिकट की काला बाजारी का भंडाफोड़

रांची, 10 जनवरी । झारखंड की राजधानी रांची में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकटों
की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। यह
कार्रवाई आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ के तहत की गई।

आरपीएफ रांची मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर सतर्क ड्यूटी के दौरान मिली सूचना के
आधार पर एसआई सोहन लाल के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची और सीआईबी रांची की संयुक्त
टीम ने पीआरएस बुकिंग काउंटर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान रेलवे कार पार्किंग गेट के पास एक
व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।

आरपीएपफ अधिकारियों की पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मनोज कुमार महतो बताया, जो
बोकारो जिले के चंदनकियारी का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से ट्रेन संख्या 20839
(रांची–नई दिल्ली राजधानी) की दो यात्रियों की तत्काल काउंटर टिकट बरामद की गई।

आरपीएफ की पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध
कराने के बदले उनसे अतिरिक्त राशि वसूल करता था और इसी माध्यम से अवैध लाभ अर्जित कर
रहा था। कार्रवाई के दौरान उसके पास से एक तत्काल काउंटर टिकट और रियलमी कंपनी का एक
मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, एएसआई शक्ति सिंह, स्टाफ डी.के. सिंह, एस.पी.
राय सहित सीआईबी रांची टीम का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा। आरपीएफ ने स्पष्ट किया
है कि रेलवे टिकटों की कालाबाजारी और यात्रियों के शोषण के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी
रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments