Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनरणदीप हुड्डा ने अपने नए लुक के साथ बढ़ाया फैंस का उत्साह

रणदीप हुड्डा ने अपने नए लुक के साथ बढ़ाया फैंस का उत्साह

मुंबई, 24 जून । बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने नए लुक के साथ फैंस का
उत्साह बढ़ा दिया है।

रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने नए और चौंकाने वाले लुक से हलचल मचा
दी है। उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वह आधे गंजे सिर और तीव्र भाव-भंगिमा के
साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है,इस मंगलवार की चाय में क्या खास है,क्योंकि पक तो
सिर्फ कॉफी ही नहीं रही है।

हालांकि इस पोस्ट में कोई खुलासा नहीं किया गया, लेकिन फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगाना शुरू कर
दिया कि यह ज़बरदस्त लुक किसी आगामी फिल्म का हिस्सा हो सकता है। रणदीप से जुड़े सूत्रों ने
भी पुष्टि की है कि यह लुक एक नए प्रोजेक्ट के लुक टेस्ट का हिस्सा है, जिसकी शूटिंग जल्द ही
शुरू होने वाली है।

अपने किरदारों में पूरी तरह ढल जाने के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप ने पहले भी सरबजीत, मैं
और चार्ल्स और स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी फिल्मों के लिए खुद को पूरी तरह बदल दिया था। यह

नया लुक भी उसी समर्पण का एक और उदाहरण लगता है।
फैंस रणदीप के रहस्यमय कैप्शन का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इतना तो तय
है, कुछ बड़ा और दमदार पक रहा है, और उसके पीछे रणदीप हुड्डा का नाम जरूर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments