Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशहेरा फेरी सर्विस कमीशन - HPSC ने 24 कैटेगरी के असिस्टेंट प्रोफेसर...

हेरा फेरी सर्विस कमीशन – HPSC ने 24 कैटेगरी के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में ‘घालमेल -हेराफेरी गड़बड़झाला’ रुकने का नाम नहीं ले रहा : रणदीप सुरजेवाला 

कैथल, 27 जून ।  किसान भवन कैथल पर पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी इस जीत पर रणदीप सिंह सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला को फूलों का गुलदस्ता देकर धन्यवाद व्यक्त किया और कैथल जिले की पूरी कार्यकारिणी बनाने व कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आश्वासन भी दिया। 

रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने सभी पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 सालों में सबसे बड़ा कुठाराघात युवाओं से किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में सरकारी नौकरियों के 3 लाख पद खाली पड़े हैं। बेरोज़गारी का इतना भयंकर आलम इस कद्र हावी है कि युवाओं को रोजगार के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन या कर्जा उठाकर विदेशों की तरफ पलायन करना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हेरा फेरी सर्विस कमीशन – HPSC ने 24 कैटेगरी के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में ‘घालमेल -हेराफेरी गड़बड़झाला’ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन रिजल्ट निकलते हैं फिर चोरी पकड़े जाने पर उसे वापिस लेना पड़ता है। हरियाणा के युवा अब क्या करें, कहां जाएं, किससे दलील और अपील करें?

👉 पहले असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिक्स, कैमिस्ट्री के पेपर की सील टूटी मिली, यानि पेपर लीक हुआ। पर, बच्चे पुकारते रहे और सुनी एक नहीं।      

👉 असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी के पेपर की सील भी फटी मिली। सचेत युवाओं ने बाकायदा लिखित शिकायत दी। यहां तक की पेपर के सवाल भी गलत पाए गए। आखिर में HPSC को असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी का पेपर कैंसिल करना पड़ा। 

👉 असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री व असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योग्राफी के पेपर की सील भी टूटी पाई गई। दोनों पेपर के सवाल व जवाब न केवल गलत थे, बल्कि बिहार, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड से हूबहू नकल मार लिए गए। खूब शोर मचा। HPSC ने लिखित आदेश दिया कि पेपर कैंसिल नहीं होगा। आखिर में ढोल की पोल खुल गई और दोनों पेपर कैंसिल करने पड़े।

👉 अब यही हाल असिस्टेंट प्रोफेसर इकनॉमिकस के पेपर का हुआ है। वहीं सील टूटी, वही गलत जवाब और वही हेरा फेरी। आखिर में HPSC को असिस्टेंट प्रोफेसर इकनॉमिक्स के नंबर, रिवाईज्ड ‘फ़ाइनल की’ तथा 20 जून की घोषणा सब कुछ वापिस लेना पड़ा। रात के अंधेरे में कल शाम 26 जून को “हेरा फेरी सर्विस कमीशन”- HPSC ने चुपचाप यह आदेश जारी कर दिया। इसकी कॉपी मैं नीचे लगा रहा हूं।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या हर चीज का मजाक उड़ाने वाले, मजाकिये मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी व उनका हेरा फेरी सर्विस कमीशन -HPSC जवाब देगा:-

• कब तक पेपर लीक माफिया के साथ गुप्त गठजोड़ को छुपाएंगे?

• कब तक हरियाणा के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे?

• कब तक गुणी युवाओं की उम्मीदों को धराशायी करेंगे?

• कब तक पर्ची खर्ची के नाम पर खुली लूट की मंजूरी देते रहेंगे?

• कब तक अपनी जुम्मेवारी से पल्ला झाड़ेंगे?

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के छात्र-छात्राओं पर सैनी सरकार का नया सितम पर गौर कीजिए। हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में महज 3 दिन में निकाल रिजल्ट निकाल दिया। अंतिम सेमेस्टर में 70 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया। विश्वविद्यालय के इतिहास इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार द्वारा आंदोलनकारी छात्रों को झुकाने के लिए ये साजिश रची गई है।

आदित्य सुरजेवाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में युवाओं का दर्द भाजपा सरकार को दिखाई व सुनाई नहीं दे रहा है। आंखों पर काली पट्टी बांधकर युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में लाखों सरकारी पद खाली है पर उसे भरा नहीं जा रहा है। मजबूरन हरियाणा का युवा विदेश जा रहा है,वहां तकलीफें झेल रहा है और उन्हें हथकड़ी, जंजीर लगाकर वापस भेजा जा रहा है। भाजपा सरकार हर दिन बेरोज़गार युवाओं के सपनों का क़त्ल कर रही है। 

आदित्य ने कहा कि भाजपा सरकार की इस वादाख़िलाफ़ी और युवाओं के भविष्य पर की जा रही चोट को लेकर अब युवाओं को इस निकम्मी व नाकारा सरकार को सत्ता से बाहर करने का बीड़ा उठाना पड़ेगा। हरियाणा के हर युवा की आवाज बननी पड़ेगी। अपने अधिकारों व हकों की आवाज को बुलंद करके एक निर्णायक जंग लड़नी पड़ेगी। तब जाकर हरियाणा के युवा अपना अधिकार सुनिश्चित कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments