Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशनिगम क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता: राव नरबीर सिंह

निगम क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता: राव नरबीर सिंह

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गांव खेडक़ी दौला का दौरा

जनसमस्याओं की सुनवाई कर अधिकारियों को दिए निर्देश

गुरुग्राम, 23 जून । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार देर
शाम निगम क्षेत्र के खेडक़ी दौला गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी
समस्याओं की सुनवाई की। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित जोहड़ के
जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया। गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने कैबिनेट मंत्री का
फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत भी किया।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने
वाले गांवों में सीवरेज सिस्टम की खामियों को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि
उनका प्रयास रहेगा कि वर्ष 2029 तक खेडक़ी दौला ऐसा गांव बने जहां कोई भी कार्य अधूरा न हो।
सभी परियोजनाएं नियमों के अनुरूप पूरी हों। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में जनहित के कार्यों की

गति और विश्वसनीयता को देखते हुए जनता ने एक ही पार्टी को तीसरी बार सेवा करने का अवसर
दिया है, जो हरियाणा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मंत्री ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के सौम्य व मिलनसार नेतृत्व को दिया।

राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जनता से सीधा संवाद और समाधानोन्मुखी दृष्टिकोण
ही इस जनसमर्थन का प्रमुख आधार है। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष सडक़, जल
निकासी, स्वास्थ्य और यातायात से संबंधित समस्याएं भी रखीं, जिन्हें मंत्री ने विभागीय अधिकारियों

को जल्द निवारण हेतु निर्देशित किया। पर्यावरण मंत्री ने अपने धन्यवादी दौरे में खेडक़ी दौला गांव में
स्थित 1.77 एकड़ क्षेत्रफल के जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया। नगर निगम
गुरुग्राम द्वारा क्रियांवित इस परियोजना के अंतर्गत जोहड़ की सफाई, चारदीवारी का निर्माण, पाथवे
(पैदल पथ), एलईडी लाइट्स की स्थापना एवं व्यापक पौधारोपण जैसे कार्य पर 50 लाख रुपये की
राशि खर्च की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments