Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशजनहित में तुरंत बंद हो रोहतक हैफ़ेड प्लांट

जनहित में तुरंत बंद हो रोहतक हैफ़ेड प्लांट

विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में उठाया हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रेक्चुअल्स टीचर्स
और प्रवासी मजदूरों का मामला

रोहतक, 23 दिसंबर । विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज विधायक भारत भूषण बतरा
ने रोहतक के हैफेड फीड प्लांट स्थानांतरण सहित कई विषयों को प्रमुखता के साथ उठाया। विधायक
ने सदन में सहकारिता मंत्री के समक्ष मांग की कि लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए प्लांट
तुरंत बंद किया जाए और इसे आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किया जाए।

आज शीतकालीन सत्र में भाग लेते हुए विधायक बतरा ने कहा कि हैफेड फीड प्लांट अब उत्तम विहार
आवासीय क्षेत्र में आ रहा है। प्लांट के चारों तरफ घनी आबादी है। प्लांट की भट्टी से निकलने वाली
राख और उत्सर्जन यहां रहने वाले लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। इससे लोगों को यहां के प्रदूषण
से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और भारी असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। इतना

ही नहीं, गर्मी के महीनों में प्लांट की वजह से सुरसी (घोंघे) भी इलाके में लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
विधायक ने विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से पूछा कि क्या क्षेत्र वासियों की समस्या के समाधान
के लिए इस भूमि का उपयोग किसी अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए किया जा सकता है। इस फीड
प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है या नहीं?

लगभग 2 वर्ष में होगा हैफेड प्लांट आईएमटी में स्थानांतरित-डॉ. अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि जिस समय यहां पर प्लांट लगा था, यह
इलाका बिल्कुल सुनसान था। वर्तमान में जरूर यहां घनी आबादी है, सरकार इस प्लांट को आईएमटी
में शिफ्ट करने की योजना बना रही है, लगभग 2 साल के आसपास के समय में यह प्लांट यहां से
शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बतरा ने आज विश्वविद्यालय के अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसर को नियमित सेवा सुरक्षा का मुद्दा भी
सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर के नियमों के अनुरूप विश्वविद्यालय
में अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 1 साल से रोजगार की गारंटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने
कहा कि पिछले सत्र में भी विश्वविद्यालय के अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसर को सेवा सुरक्षा देने का
आश्वासन दिया गया था। इन्हें तुरंत राहत दी जानी चाहिए।

पोर्टल चालू हो, कामगार मजदूर का विषय भी उठाया

बतरा ने कहा कि कामगार मजदूर मोर्चा का पोर्टल पिछले 6 महीने से बंद पड़ा है। पोर्टल बंद होने
की वजह से उन्हें काम नहीं मिलता रोजगार बंद है। उन्होंने कहा कि इस वजह से सरकार के द्वारा
जो अन्य सुविधाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल रहा है। विधायक ने कहा कि
प्रवासी जो यहां काम करने के लिए आते हैं, उनसे रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी मांगी जाती है। उन्होंने
कामगारों के लिए राहत की मांग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments