Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशरोहित धनखड़ केस में बड़ा एक्शन: मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन कर...

रोहित धनखड़ केस में बड़ा एक्शन: मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारीके दिए आदेश

रोहतक, 23 दिसंबर । अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर एवं 6 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर सोमवार को सर्वखाप पंचायत
हरियाणा का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके निवास पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हत्याकांड से जुड़ा ज्ञापन सौंपकर घटनाक्रम के साथ अब तक की
पुलिस कार्रवाई, लंबित गिरफ्तारियों, प्रशासनिक शिथिलता व पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 27 नवम्बर की रात को भिवानी जिले में एक विवाह
समारोह से लौटते समय केवल महिलाओं के सम्मान में अभद्रता का विरोध करने पर रोहित धनखड़
की 18-20 हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस बारे में एफआईआर थाना सदर भिवानी में
4 नामजद व 15-20 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज है।

प्रतिनिधिमंडल ने घटना को लगभग एक महीना बीत जाने के बावजूद अधिकांश आरोपी खुलेआम
घूमने पर कड़ी नाराजगी जताई। पुलिस महानिदेशक ने 16 दिसम्बर तक सभी आरोपियों की
गिरफ्तारी का समय मांगा था। इसके बावजूद केवल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है, जिससे
समाज में गहरा रोष और असंतोष व्याप्त है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनीं और बैठक के दौरान हरियाणा
के डीजीपी से फोन पर सीधे बातचीत की। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच भिवानी पुलिस से हटा

कर रोहतक पुलिस को देने की प्रक्रिया तुरंत अमल में लाई जाए। शेष सभी आरोपियों की शीघ्र
गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले में किसी
भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच भिवानी पुलिस से हटा कर रोहतक पुलिस को ट्रांसफर करने की
प्रक्रिया तुरंत अमल में लाई जाए तथा शेष सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे प्रदेश
में एक स्पष्ट संदेश जाए कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान

करने तथा रोहित की बहन को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने के विषय पर सरकार
गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है और शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार
इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और रोहित धनखड़ को न्याय दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि गत 13 दिसम्बर को रोहतक स्थित जाट
भवन में आयोजित 36 बिरादरी सर्वखाप महापंचायत में हजारों लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से
यह निर्णय लिया गया था कि यदि समयबद्ध न्याय नहीं मिला तो समाज कानून के दायरे में रहकर
आगे की रणनीति तय करने को विवश होगा।

मुख्यमंत्री से हुई आज की मुलाकात को सर्वखाप पंचायत ने सकारात्मक, आश्वस्त करने वाली और
निर्णायक दिशा देने वाली बताया। पंचायत का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों से यह
विश्वास मजबूत हुआ है कि रोहित धनखड़ के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा

और पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी। साथ ही पंचायत ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार द्वारा दिए
गए आश्वासनों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ, तो प्रदेशभर की खापों की एक और बड़ी पंचायत बुलाकर
आगे का निर्णय लिया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया धनखड़ खाप के प्रधान रणबीर धनखड़,
हरियाणा धनखड़ खाप प्रधान समंदर सिंह धनखड़, दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया, ऑल इंडिया हुड्डा
खाप प्रवक्ता कृष्ण लाल हुड्डा, एडवोकेट चंचल नांदल, संदीप धनखड़, दीपक धनखड़, सतीश धनखड़,
बबलू धनखड़, जोगेंद्र धनखड़, ओमप्रकाश धनखड़, सूबेदार दिलबाग सिंह, राजेश शर्मा, जगबीर
नंबरदार, रणबीर धनखड़ कासनी, धर्मपाल (पाले) धनखड़, मुकेश धनखड़ शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments